PM मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई…..
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई।
शानदार टीम वर्क। भारतीय टीम ने आज शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को जन्मदिन का शानदार तोहफा भी दिया है।” उल्लेखनीय है कि भारत ने आज आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी के बाद रवींद्र जडेजा के पांच विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पर 243 रनों की विशाल जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपने विजय क्रम को जारी रखा है
The Blat Hindi News & Information Website