गंगा में युवक ने लगाई छलांग, मौत….

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना की ओर शास्त्री सेतु से शनिवार सुबह एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को निकाल लिया है। पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर और वाराणसी जोड़ने वाले शास्त्री सेतु पर चील्ह थाना क्षेत्र की ओर अपने ननिहाल चील्ह गांव बचपन से रह रहे आलोक सिंह(22) युवक ने छलांग लगा ली। सेतु सं गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची ने गोताखोरों की सहायता से घंटों की मशक्कत बाद तलाश कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक आलोक जौनपुर जिले का मूल निवासी हैं। यहां अपने मामा धनंजय सिंह के यहां रहा था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …