कानपुर,संवाददाता। कानपुर शहर में शुक्रवार देर रात को 11.36 पर तेज़ झटको में भूकंप आया इसके बाद अचानक लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल कर सड़कों में आ कर खड़े दिखे। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 आकी गईं हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। खबर लिखें जाने तक।
#कानपुर: उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली एनसीआर में तेज़ झटके से आया भूकंप, अपने घरों में सो रहे लोग घरों से निकले, कोई जन हानि नहीं हुईं… pic.twitter.com/WM1i3EA6wS
— Rishabh Tiwari (@Rishabh70908868) November 3, 2023
The Blat Hindi News & Information Website