इस रेयर बीमारी से जूझ रहे एक्टर रणबीर कपूर….

चॉकलेटी और चार्म लुक वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर बचपन से ही एक बीमारी के साथ जी रहे हैं. अपना यह दर्द अक्सर छिपाते रहते हैं. उनकी यह बीमारी काफी रेयर है. यही कारण है कि रणबीर खाना जल्दी-जल्दी खाते हैं और तेज बातें करते हैं. कई बार फिल्मों में भी आपने गौर किया होगा कि रणबीर कपूर के डायलॉग्स काफी तेज हो जाते हैं. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए वे तेज बोलने लग जाते हैं. रणबीर कपूर जिस बीमारी से जूझ रहे हैं उसका नाम नेजल सेप्टम (Nasal Septum) है. इस बीमारा में सांस लेने में परेशानी, खर्राटे आना और साइनस की समस्या होती है. आइए जानते हैं रणबीर कपूर की इस बीमारी के बारें में सबकुछ… रणबीर कपूर की बीमारी कितनी गंभीर रणबीर कपूर रेयर बीमारी नेजल सेप्टम की चपेट में हैं. यह काफी कम लोगों में पाया जाता है. इस बीमारी में नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी हो जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में समस्या होती है. इस बीमारी के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में बार-बार साइनस इंफेक्शन होने का रिस्क रहता है. नेजल सेप्टम का इलाज रणबीर कपूर की बीमारी नेजल सेप्टम का इलाज सर्जरी से संभव है. सेप्टोप्लास्टी सर्जरी की मदद से नाक के नेजल सेप्टम को सही किया जा सकता है लेकिन रणबीर कपूर ने इलाज करवाने से इनकार कर दिया है. साल 2009 में जब एक फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी तो रणबीर ने मना कर दिया और कहा कि वे टेढ़ी नाक से ही काफी खुश हैं.

Check Also

तेजा सज्जा की फिलम मिराई टीज़र को 15 मिलियन से अधिक बार देखा गया, यूट्यूब पर नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड

हनु-मान के बाद देश भर में लोकप्रिय हुए तेजा सज्जा कार्तिक घट्टामनेनी द्वारा निर्देशित और …