हत्या:किसान का झाड़ी में मिला कटा हुआ सिर…

उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले के असोहा कस्बे में लापता किसान की बेरहमी से हत्या कर शव खरपतवार की झड़ियों में फेंक दिया गया। अंगों को अलग-अलग हिस्सों में काटा गया है। धड़ लापता है। एएसपी और सीओ के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस को हत्या में किसी नजदीकी के शामिल होने का शक है। आशनाई और रंजिश के बिंदु पर भी जांच चल रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अमिलिहाखेड़ा निवासी रामबिलास रावत (55) खेती करता था। वह बटाई पर खेती करने के साथ ही फसल काटने का ठेका भी लेता था। इस समय उसने गांव के मजरा मवई निवासी अजय सिंह के खेत में धान की फसल काटने का ठेका लिया था। रामबिलास तालाब किनारे स्थित खेत में मचान बनाकर रात में रुकता था। पत्नी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी 25 अक्तूबर को वह खेत से अचानक लापता हो गया। 26 अक्तूबर को सुबह घर न पहुंचने पर पत्नी शेष कुमारी व परिजनों ने तलाश की, लेकिन दो दिन तक रामबिलास का कहीं पता नहीं चल सका। पत्नी ने 28 अक्तूबर को पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। तब से पुलिस जांच कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जंगल में पड़ा दिखा कटा हुआ सिर गुरुवार शाम करीब पांच बजे खेत से 200 मीटर और मृतक के घर से दो किलोमीटर दूर मवई-अमिलिहाखेड़ा मार्ग पर अंबरवीर तालाब के पास चरवाहों ने पुआल के पास रामबिलास के खून लगे कपड़े और खरपतवार के जंगल में कटा हुआ सिर, पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। पसली, हाथ की हड्डी और रीढ़ का टुकड़ा भी बरामद सूचना पर मृतक की पत्नी और पिता की गुमशुदगी की सूचना पर महाराष्ट्र से आए बेटे मनोज, प्रमोद और गांव में रहने वाला अनुराग उर्फ मल्हू सहित अन्य परिजन पहुंचे। प्रभारी एसओ योगेंद्र प्रताप सिंह ने जांच की, तो झाड़ी के बीच ही पसली, हाथ की हड्डी और रीढ़ का टुकड़ा मिला। चार-पांच दिन पहले की गई है हत्या वहीं, बाकी धड़ का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने खेत में जमा किए गए पुआल से उसके कपड़े बरामद किए हैं। एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ दीपक सिंह, फील्ड यूनिट और डाग स्क्वायड के साथ पहुंचे और जांच की। एएसपी ने बताया कि हत्या चार-पांच दिन पहले की गई है। हत्या में किसी नजदीकी के शामिल होने का अनुमान घटना में किसी नजदीकी के शामिल होने का अनुमान है। मृतक के धड़ व अन्य अंगों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमों को लगाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है।

Check Also

अमेठी: बेटों ने पिता और भाई को जमकर पीटा

अमेठी:  जिले में जायस थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को जमीन बंटवारे के विवाद …