हरदोई: 541 करोड़ की सीएम योगी ने दी सौगात….

हरदोई:- सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले के उधरनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने नारी शक्ति वंदन सम्मलेन में महिलाओं को सम्मानित किया। सीएम योगी ने महिलाओं को चेक वितरित किये और मेधावी बच्चों को लैपटॉप भी दिए। इस दौरान उन्होंने जिले को 541 करोड़ की सौगात दी है। सीएम योगी ने 151 परियोजनाओं का लोकार्पण और 64 परियोजनाओं का शिलान्यास।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार ने महिला बिल को पास कर आने वाले दिनों में महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी को सुनिश्चित कर दिया है। सीएम ने कहा कि आज स्थानीय निकाय से लेकर चंद्रयान मिशन तक में महिलाओं ने बड़ी भूमिका निभाई है।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …