देवा, बाराबंकी : बुधवार को देवा मेला के आडिटोरियम मे क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा इंटर कालेज भरा रोड देवा की छात्रा साक्षी सिंह, संध्या, अर्शिता जायसवाल, महक, आयुषी, स्वेता, स्नेहा, पूजा, अनामिका ने आई गिरि नन्दनी नदि तमेदिनी विष्व विनोदिनी नदि नुते गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वही प्रयाग पब्लिक स्कूल देवा की छात्राओं अनिका, इशिका, अवनी, आदित्य पांडे, काजल, कृष्णा, किंजल, आशिक यादव, हर्षित, अंश अयस ने डांडिया नृत्य पेश किया जिसे देख लोगो ने खूब तालियां बजाई अफजाल हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल मित्तई की छात्रा आयुषी ने जिनके है बेटिया वो ये कहते है, परियो के देश मे वो तो रहते है गीत गाकर श्रोताओं की आँखों को नम कर दिया इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी रामनारायण यादव, अध्यापक चंद्रभान वर्मा, राजा हिमांशु शर्मा, संजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
हाॅकी मैच में प्रिंस क्लब ने मारी बाजी
देवा, बाराबंकी। देवा मेला में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए जिसमें प्रिंस क्लब शाहजहांपुर हुआ केडी सिंह बाबू सोसायटी लखनऊ विजयी रही। हॉकी का पहला मैच गांधी क्लब बाराबंकी व प्रिंस शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रिंस क्लब शाहजहांपुर ने 1.0 से पराजित किया दूसरा मैच केडी सिंह बाबू समिति लखनऊ व कृषक संजय इंटर कॉलेज गोला खीरी के बीच खेला गया खेल के 28 में मिनट व 31वे मिनट में बाबू सोसायटी के खिलाड़ियों ने दो गोल किये और जवाब में विपक्षी टीम एक भी गोल न कर पाई और पराजय का सामना करना पड़ा आयोजन समिति के आदिल ने बताया कि गुरुवार को हॉकी मैदान में तीन मैच खेले जाएंगे जो दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होंगे इस मौके पर कुलदीप, मुजीब, फारूक व कस्बा देवा के पूर्व सभासद जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
अंषिका ने किया कथक नाच
देवा, बाराबंकी। देवा मेला के मंच पर बुधवार को कथक नृत्यांगना अंशिका त्यागी ने छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलायके व मेरा मुर्शिद खेले होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी अंशिका लगभग पांच वर्षाे से अपनी कथक की शिक्षा भातखंडे से ले रही है और अंतरराष्ट्रीय कथक गुरु सुरभी सिंह के नेतृत्व में कथक के माध्यम से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है अंशिका त्यागी उत्तरप्रदेश के लगभग गैर सरकारी और सरकारी सभी मंचो पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है।
Check Also
मुम्बई सिटी की डिफेंस और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के हमलों के बीच होगा मुकाबला
मुम्बई । मुम्बई सिटी एफसी (आइलैंडर्स) की टीम सोमवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में शाम …