दलित महासम्मेलन लखनऊ में आज सीएम योगी समेत कई नेता होंगे शामिल…
लखनऊ:- 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई। सभी राजनीतिक दल अपने- अपने हिसाब से तैयारियों में जुटे हैं। वहीं भाजपा दलितों में पैठ मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी के तहत आज यानी गुरुवार को राजधानी में बड़ा दलित सम्मेलन भी करा रही है। जिसमें लाखों की संख्या में दलितों के आने की बात बताई जा रही है। यह सम्मेलन स्मृति उपवन में होना है।
इस महासम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत सांसद, विधायक और अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे।
इस सम्मेलन के जरिये बीजेपी जहां एक तरफ सरकार की नीतियों को गिनायेगी। वहीं विरोधी पार्टियों पर निशाना भी साधेगी।
The Blat Hindi News & Information Website