श्रीनगर में 100 ई-बसों की शुरुआत की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को श्रीनगर स्मार्ट सिटी की 100 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया और कहा कि यह कार्बन उत्सर्जन से मुक्ति हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने श्रीनगर इलेक्ट्रिक बस परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की और निशात बस टर्मिनल पर 75 ई-बसों के बेड़े को हरी झंडी दिखाई।

प्रवक्ता ने कहा कि ई-बसें 15 ‘इंट्रा-सिटी’ और दो ‘इंटर-सिटी’ मार्गों पर चलाई जाएंगी और प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक न्यूनतम 200 किलोमीटर चलेंगी। उपराज्यपाल ने इस अवसर पर श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और श्रीनगर व आसपास के जिलों के निवासियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा, “पारिस्थितिकी के साथ सामंजस्यपूर्ण संतुलन के लिए परिवहन सेवाओं को अनुकूलित करने के लिए स्मार्ट गतिशीलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 100 ई-बसों की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार कार्बन उत्सर्जन से मुक्ति हासिल करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …