लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी में भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में आज बुधवार को यूपी भाजपा प्रमुख भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद को दिल्ली बुलाया गया है। यह दावा सूत्रों ने किया।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ इन सभी नेताओं की बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के साथ ही संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को ही दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दिल्ली आएंगे।
The Blat Hindi News & Information Website