दबंगो ने फुटपाट तोड़ किया अवैध कब्ज़ा 

– विधायक ने कुछ माह पहले ही करवाया था फुटपाथ का निर्माण

– लोगों के घरों में घुस जाता था बारिश का पानी

– दबंगों की दबंगई इस प्रकार की कोई रोक टोक तक नहीं करता

कानपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के इतने आदेशों के बावजूद भू माफिया व अवैध कब्जा जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं लें रहीं। वहीं सरकार की आदेशों को पलीता लगाने वालों की जनपद में कमी नहीं हैं।

काकादेव के जोन 6 में आगरा स्वीट हाउस के सामने गली में पूर्व मेयर सरला सिंह के पुराने निवास स्थान के सामने दो युवको ने फुटपाथ पर कब्जा कर के फुटपाथ तोड़ दिया।

बताया जा रहा हैं, कि कल्यानपुर विधानसभा से भाजपा विधायिका नीलिमा कटियार द्वारा इस फुटपाथ का निर्माण बारिश का पानी घरों में न घुसे इस लिए कराया गया था। जिसे बने अभी कुछ ही माह हुए हैं और दबंग फिर से अपनी सुविधा अनुसार फुटपाथ का निर्माण करवा रहें है। वही दोनों युवकों की दबंगई इस प्रकार है की सरकारी फुटपाथ को तोड़ दिया गया हैं। वहीं स्थनीय लोगों का कहना हैं,कि इस निर्माण से फिर बारिश का पानी घरों में घुसने लगेगा।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …