गोरखपुर:- गोरखपुर शहर की सड़कों पर बिना लाइसेंस व पंजीकरण के दौड़ रहीं पांच एंबुलेंस को सोमवार को सीज कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक श्यामदेव विंद ने खुद ही एंबुलेंसों की जांच की और कागजात में कमी मिलने पर कार्रवाई की।
पुलिस की जांच में ऑक्सीजन व दूसरे जरूरी उपकरण भी एंबुलेंस में नहीं मिले, लेकिन ये मामले पुलिस के दायरे में न होने की वजह से कार्रवाई के लिए कागजात को आधार बनाया गया। एसपी ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, शहर में मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए समय से अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस महज एक टैक्सी ही हैं। उस पर एंबुलेंस लिखकर बिना लाइसेंस वालों के हाथों में गाड़ियां दे दी गई हैं। इस तरह के मामले सामने आने पर एसपी ट्रैफिक ने सोमवार को अभियान चलाया तो हकीकत भी सामने आ गई।
एंबुलेंस को रोकने के दौरान यातायात पुलिस ने खासतौर से एक बात का ध्यान भी रखा कि जिस एंबुलेंस को चेक किया जाए, उसमें मरीज न हो। जिनमें मरीज नहीं थे, ऐसी पांच एंबुलेंस में कमी मिल गई। एसपी ट्रैफिक श्यामदेव विंद ने बताया कि एंबुलेंस के चालक के कागज, पंजीकरण, प्रदूषण की जांच की गई तो सभी में कमी मिली है, पांच एंबुलेस को सीज किया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website