भोपाल से सागर जा रही चार्टर्ड बस में लगी आग…

भोपाल:- मप्र के विदिशा जिले में सांची से ग्यारसपुर के बीच भोपाल से सागर के बीच चलने वाली चार्टर्ड बस में सोमवार को अचानक आग लग गई। जानकारी मिलते ही यात्रियों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त बस में चालक समेत 23 लोग सवार थे, जिन्हें तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, चार्टर्ड बस सोमवार को भोपाल से यात्रियों को लेकर सागर के लिए रवाना हुई थी। विदिशा के चक पाटनी गांव के पास बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं निकलता देख अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर में फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को बस से उतार लिया गया, वरना बड़ा हादसा होने की संभावना थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …