गौतमबुद्धनगर। चर्चित चमन भाटी हत्याकांड में रणदीप भाटी, कुलवीर, योगेश डाबरा, उमेश पंडित को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट की तरफ से इनका दोष साबित हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने रणदीप भाटी कुलवीर योगेश डाबरा और उमेश पंडित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि 2013 में सपा नता चमन भाटी की हत्या हुई थी। गौरतलब है कि पुलिस की मजबूत पैरवी से चमन भाटी के अपराधियों को यह सजा हुई है। वहीं साक्ष्यों के अभाव में जुगला, हरेंद्र और यतेंद्र उर्फ लाला को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है।
Check Also
जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …