चमन भाटी हत्याकांड : चार अपराधियों को मिला आजीवन कारावास…

गौतमबुद्धनगर। चर्चित चमन भाटी हत्याकांड में रणदीप भाटी, कुलवीर, योगेश डाबरा, उमेश पंडित को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट की तरफ से इनका दोष साबित हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने रणदीप भाटी कुलवीर योगेश डाबरा और उमेश पंडित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि 2013 में सपा नता चमन भाटी की हत्या हुई थी। गौरतलब है कि पुलिस की मजबूत पैरवी से चमन भाटी के अपराधियों को यह सजा हुई है। वहीं साक्ष्यों के अभाव में जुगला, हरेंद्र और यतेंद्र उर्फ लाला को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …