बरेली: करवा चौथ से पहले ब्यूटी पार्लर फुल,ऑफर की भरमार….

बरेली:- करवा चौथ को लेकर बाजार का हर सेक्टर गुलजार है। करवा चौथ पर महिलाओं में सजने-संवरने और अलग दिखाई देने का क्रेज होता है। इसी को लेकर शहर के ब्यूटी पार्लर फुल चल रहे हैं। सराफा, कपड़ा, फुटवियर, कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने के लिए महिलाओं की जबर्दस्त भीड़ है।

शादियों से ज्यादा करवा चौथ पर महिलाओं में सजने संवरने की होड़ रहती है। महिलाओं में इस दिन सबसे खास और अलग दिखाई देने की चाहत होती है। इसी को लेकर महिलाएं अभी से पार्लर में पहुंच रही हैं। रविवार को डीडी पुरम स्थित मेकअप स्टूडियो पर महिलाओं की भारी भीड़ रही। करवा चौथ को लेकर महिलाएं मेकअप, हेयर स्टाइल, नेल एक्सटेंशन, ब्लीच, वैक्स कराने के लिए आ रही हैं। 30 और 31 अक्टूबर को एडवांस में भी पूरे दिन की बुकिंग है। महिलाएं घर से ही सुबह टाइम लेकर पार्लर पहुंच रही हैं। वहीं करवा चौथ को लेकर पार्लर में विशेष छूट के साथ पैकेज भी दिया जा रहा है।

करवा चौथ के लिए ऑफर

199 रुपए में हेयर कट
499 रुपए में बेसिक फेशियल
999 रुपए में हाई लाइट्स
1999 रुपए में केराटिन
करवाचौथ पर आकर्षक ऑफर
करवा चौथ पर सैलून वाले महिलाओं के लिए कुछ खास ऑफर दे रहे हैं। ब्यूटीशियन का कहना था कि करवा चौथ के लिए महिलाओं को फेशियल और मेकअप में खास ऑफर दिए गए हैं। साथ ही हेयर कट आदि के भी ऑफर हैं। इस बार करवा चौथ में मिनिमल मेकअप चलन में है। ब्यूटीशियन का कहना है कि बहुत सारे प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाना अब चलन में नहीं है।

महिलाओं को भा रहा बोल्ड शेड
इस बार सैलून में नई दुल्हनें करवा चौथ पर मिनिमल मेकअप से आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए बोल्ड शेड का मेकअप कराने का ऑडर दे रहीं हैं। बात जब आंखों की आए तो महिलाएं उसे डिफरेंट लुक देना पसंद करती हैं और अपनी आंखों का स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप कराती हैं।

Check Also

जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …