पुलिस का तांडव,अर्धनग्न कपड़ों में पलंग पर सो रही महिलाओं का खींचा कंबल,मारपीट कर की बदसलूकी, वीडियो वायरल

अलीगढ़, संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ की थाना हरदुआगंज पुलिस के द्वारा देर रात करीब 11:00 बजे चोरी को आरोपी को पकड़ने के लिए पहुचीं पुलिस के द्वारा एक घर में लाईट बंद कर पलंग पर सो रही महिलाओं का कंबल खींचकर अभद्रता कर मारपीट करते हुए जमकर तांडव मचाए जाने की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां देर रात पुलिस के द्वारा जलाली कस्बे के एक घर में घुसकर अर्धनग्न कपड़ों में मौजूद महिलाओं के साथ चारपाई के ऊपर चढ़कर की जा रही बदसलूकी और धक्का मुक्की करते हुए मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं महिलाओं का आरोप है कि देर रात वह अपने घर में लाइट बंद कर अर्धनग्न कपड़ों में पलंग पर सो रही थी। तभी पुलिस उनके घर में घुस गई और घर में घुसी पुलिस ने कमरे की लाइट बंद करके कंबल के अंदर पलंग पर सो रही महिलाओं के कंबल को खींचते हुए अभद्रता करते हुए मारपीट की। वहीं सो रही बच्ची की गर्दन पर दरोगा ने अपना पैर रख दिया। जिसके चलते बच्चों की जान बाल बाल बची। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रात के सुनसान अंधेरे के बीच दरोगा घनश्याम सिंह तोमर के साथ पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा लाइट बंद कमरे के अंदर घुसकर अर्धनग्न कपड़ों में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट करते हुए धक्का मुक्की की जा रही है। तो वहीं पुलिस द्वारा अर्धनग्न कपड़ों में मौजूद महिलाओं के साथ की जा रही मारपीट और बदसलूकी की वीडियो जब घर के अंदर मौजूद एक युवक के द्वारा बनाई जाने लगी तो युवक द्वारा घटना का वीडियो बनाए जाने की यह बात दरोगा को नागवार गुजर गई और दरोगा घनश्याम सिंह तोमर पलंग के ऊपर चढ़ गया और पलंग के ऊपर चढ़े दरोगा ने कंबल के अंदर सो रही बच्चों की जान की प्रवाह किए बगैर उसकी गर्दन पर पैर रखकर वीडियो बना रहे युवक को वीडियो बनाने से रोके जाने की कोशिश की गई। वही अलीगढ़ पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि अलीगढ़ के एसएसपी घर में घुसकर महिलाओं के साथ लात-घुसो से हमला बोलते हुए मारपीट कर बदसलूकी करने वाले ऐसे दरोगा समेत पुलिसकर्मियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करते भी हैं अथवा नहीं?

Check Also

राया सब्जी मंडी में दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख..

मथुरा : मथुरा के राया कस्बा के मुख्य बाजार में रेलवे लाइन किनारे लगने वाली …