स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- हजारों सालों पूर्व बने राम मंदिर का फिर क्यों किया जा रहा उद्घाटन…
लखनऊ। हमेशा विवादों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी ने कहा कि हजारों साल पूर्व बने राम मंदिर का फिर से उद्घाटन क्यों किया जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने राममंदिर को बौद्ध मंदिर की भी संज्ञा दी।
बता दें कि इससे पूर्व लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म पर हमला बोलते आए हैं। उन्होंने रामचरित मानस के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी वहीं कुछ दिनों पूर्व कहा था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक नाटक है। उन्होने कहा था कि भारत का बंटवारा जिन्ना ने नहीं बल्कि हिंदू महासभा ने करवाया था
The Blat Hindi News & Information Website