भाजपा ने कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव में पोन कृष्णन को बनाया उम्मीदवार

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पोन. कृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कृष्णन के नाम को मंजूरी दी गई। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णन को कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद वसंत कुमार का कोरोना से निधन हो गया था, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होंगे। उसके साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। भाजपा का तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन है। इसके तहत कन्याकुमारी लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आई है। भाजपा को इस सीट पर अब तक दो बार ही सफलता मिली है।वर्ष 1996 और 2014 में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार को सफलता मिली है।

Check Also

विपक्ष को मिलेंगी 295 से ज्यादा सीटेंः जयराम रमेश

नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग …