Live: Update, CM Yogi : कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे योजनाओं का शिलान्यास

• Live:

कानपुर, ब्यूरो। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर तीन बच्चियों को अन्न प्राशन कराया इसमें दिव्यांशी, अरुणा, मोहक का अन्न प्राशन सीएम ने कराया। इस दौरान सीएम बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए, उन्हें उपहार भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम की 100 हॉपर ट्रिपर और 6 बॉब कटर गाड़ियों को मंच से हरी झंडी दिखाई। यह गाड़ियां कूड़ा प्रबंधन के तहत कार्य करेंगी।

नगर निगम में बने नागरिक सुविधा केंद्र का सीएम योगी ने मंच से लोकार्पण किया। इस दौरान नागरिक सुविधा केंद्र पर बनी शार्ट फ़िल्म भी दिखाई गई। अभी तक ट्रॉयल पर चल रहे केंद्र को जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया। यह प्रदेश का पहला नागरिक सुविधा केन्द्र गया। 2 अक्टूबर 2022 को कोरथा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुई 26 श्रद्धालुओं की मौत के बाद 1.56 करोड़ की आवास का लोकार्पण किया।

मंच से बटन दबाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर को 501 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी। किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से उन्होंने 153 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

Check Also

छत्तीसगढ़ में फिर से बढ़ी ठंड, पारा दो डिग्री तक गिरा

रायपुर । कुछ दिनों की राहत के बाद छत्तीसगढ़ में ठंड एक बार फिर बढ़ने …