तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक की मौत, साथी जख्मी

उरई, संवाददाता। रामपुरा थाना क्षेत्र में ऊमरी व बाबूपुरा के बीच काली माता के मंदिर के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल को अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की खबर उसके घरवालों को दी।

शनिवार सुबह बाइक सभा दीपेश पाल निवासी ग्राम पुरा महटौली और संदीप बाइक से रामपुरा थाना क्षेत्र में ऊमरी व बाबूपुरा के बीच काली माता के मंदिर के पास से गुज़र रहे थे तभी ऊमरी की ओर आ रहे तेज़ ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक दीपेश पाल ट्राली के नीचे आ गया जिससे कुचल कर उसकी मौत हो गई जबकि संदीप को गंभीर चोटें आई है जबकि हड़बड़ाहट में बाइक बचाने के चक्कर में टैक्टर ट्राली सहित खंदक में जा गिरा। ट्रैक्टर पीडब्ल्यूडी विभाग में लगा हुआ था। आस पास के लोगों ने मौके पर आकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर ऊमरी चौकी प्रभारी दामोदर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …