सड़क हादसा: जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय की मौत….

बेगूसराय: जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय उच्च पथ फोरलेन पर सुभाष चौक के समीप बीते रात सड़क हादसे में जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी संजीव सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपक करीब महीने से जोमैटो कंपनी का डोर टू डोर ऑर्डर सप्लाई करता है। शुक्रवार को भी हुआ ऑर्डर सप्लाई करने के लिए निकला था इसी दौरान रात करीब 11 बजे सुभाष चौक के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित रखना दीपक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया तथा ट्रक चालक दरभंगा जिला के बहेरी निवास फूल यादव को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है तथा एकलौते पुत्र की मौत से परिजन सदमे में हैं। शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …