बरेली: आज होगी पीईटी परीक्षा, शामिल होंगे 16320 अभ्यर्थी….

बरेली:- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 28 और 29 नवंबर को 37 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 16320 अभ्यर्थी शामिल होंगे।इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी दोपहर 3 से 5 बजे के बीच है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 40 स्टेटिक और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्रों को बंद करना होगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के साथ केंद्रों पर पहुंचना हेागा। परीक्षा केंद्रों पर क्लास रूम और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों के अंदर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी।

Check Also

Weather: तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में किया कैद, ज़रूरी काम से सिर ढक कर निकले लोग

•सोमवार को कानपुर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया   कानपुर, संवाददाता। अप्रैल …