आज आयेंगे मुख्यमंत्री ये रहेगा शहर का रूट प्लान…

कानपुर,ब्यूरो। मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया है शनिवार को कानपुर जे0के0 मन्दिर परिसर में आगमन एवं कार्यक्रम समापन के पश्चात तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लाभार्थियों एवं अन्य लोगों के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा मीडिया बन्धुओं के लिए के लिये निम्न प्रकार से यातायात डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था किए हैं।

ये रहेगा शनिवार का डायवर्जन रूट

• होटल रॉयल क्लीफ बजरिया की तरफ से आने वाला यातायात नरेन्द्र मोहन सेतु से ऊपर होकर जे0के0 मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा । ऐसे वाहन हैलट इमरजेन्सी गेट के सामने से नरेन्द्र मोहन सेतु के नीचे सर्विस रोड़ से गोल चौराहा होकर गुटैया क्रासिंग रेवमोती से आगे देवकी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

• फजलगंज से आने वाला दो पहिया व चार पहिया यातायात मरियमपुर चौराहा से आगे जे0के0 मन्दिर की ओर नहीं जा सकेगा । ऐसे वाहन दो पहिया, चार पहिया मरियमपुर से बायें मुड़कर चैन फैक्ट्री होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे । मरियमपुर चौराहा से मध्यम/भारी कॉमर्शियल वाहन कोकाकोला की ओर नहीं जा सकेगा ।

• कोकाकोला रेलवे क्रासिंग की ओर से मरियमपुर की तरफ कोई मध्यम/भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ।

• डबल पुलिया की ओर से आने वाला दो पहिया / चार पहिया वाहन देवकी चौराहा से सीधे रेवमोती / गुटैया क्रासिंग व दाहिने पालिवाल तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे । ऐसे वाहन देवकी चौराहा से बायें मुड़कर गीता नगर / शारदा नगर क्रासिंग से जी0टी0 रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

• गोल चौराहा / गुटैया रेलेवे क्रासिंग की ओर से दो पहिया / चार पहिया वाहन रेवमोती तिराहे से बायें मुड़कर नरेन्द्र मोहन सेतु की ओर नहीं जा सकेंगे । ऐसे वाहन रेवमोती से आगे देवकी चौराहा से डबल पुलिया चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

• मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल चिरंजीवी राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज किदवई नगर को दृष्टिगत रखते हुये । नौबस्ता की ओर से मध्यम / भारी वाहन यशोदा नगर चौराहा से बायें मुड़कर किदवई नगर चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ।

• बर्रा बाईपास से कोई भी मध्यम व भारी वाहन नन्दलाल,चावला.फजलगंज की ओर नहीं जा सकेंगे ।

• बर्रा चौराहा से आने वाला मध्यम व भारी वाहन नौबस्ता चौराहा से बायें मुड़कर गौशाला / बारादेवी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा ।

• नन्दलाल, चावला की ओर से कोई भी मध्यम व भारी वाहन दीप तिराहा से बायें मुड़कर संजयवन, शनिदेव मन्दिर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा ।

• गौशाला की ओर से आने वाला दो पहिया / चार पहिया वाहन शनिदेव मन्दिर संजयवन की ओर ना जाकर सोटे बाबा से बायें मुड़कर साइट नं0-1 से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

• यशोदा नगर की ओर से आने वाला दो पहिया व चार पहिया वाहन शनिदेव मन्दिर से बायें मुडकर सोटे बाबा संजयवन की ओर नहीं जा सकेगा । ऐसे वाहन शनिदेव मन्दिर से आगे किदवई नगर चौराहा से बायें मुड़कर साइट नं0-1 से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

यहां रहेंगी पार्किंग व्यवस्था

• फजलगंज / विजयनगर की ओर से आने वाले लाभार्थियों की बसें मरियमपुर चौराहा से दाहिनें मुड़कर जे0के0 मन्दिर पूर्वी गेट कमला नगर चौराहे से बायें मुड़कर जे0के0 मन्दिर चौकी चौराहा से बायें वाली सड़क के किनारे-किनारे एवं जे0के0 पद्मपद सिघांनिया स्कूल के मैदान में पार्क होंगी ।

• कल्याणपुर / रावतपुर / मोती झील, जरीब चौकी से आने वाली लाभार्थियों की बसें नरेन्द्र मोहन सेतु से आगे पालीवाल तिराहा से आगे मनोज पान भण्डार चौराहा से बायें मुड़कर जे0के0 पुलिस चौकी चौराहा जाने वाली सड़क के किनारे बायें तरफ पार्क होंगी ।

• मीडिया पार्किंग जे0के0 मन्दिर चौकी के पीछे वाली सड़क के किनारे अपने वाहन पार्क कर सकेंगे ।

• जे0के0 मन्दिर चौकी चौराहै से दाहिने जाने वाली सड़क के किनारे-किनारे वरिष्ठ अधिकारियों की पार्किगं और कार्यक्रम स्थल पर बायें जाने वाली सड़क के किनारे-किनारे वी0आई0पी0 पार्किंग ।

• जनपद फतेहपुर, बांदा चित्रकूट, कानपुर दक्षिण से आने वाली बसें किदवई नगर से यशोदा नगर की तरफ बाएं तरफ खड़ी रहेंगे ।

•  इटावा, हमीरपुर ,महोबा कानपुर ग्रामीण की तरफ से आने वाली बसें वृंदावन से मधु लोक की तरफ जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ खडी रहेंगे ।

• कानपुर देहात जनपद से आने वाली बसें भगवती पेट्रोल पंप से बीमा अस्पताल होते हुए यशोदा नगर कट के सड़क के दोनों तरफ खड़ी रहेंगे ।

• जनपद , झांसी ,झांसी महानगर ललितपुर से आने वाली बसें बरगदिया से छोटी गौशाला तक सड़क के दोनों किनारे खड़ी करेंगे ।

• जनपद जालौन से आने वाली बसें सोटे बाबा मन्दिर से घनश्याम दास चौराहा तक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ खड़ी करेंगे ।

• कानपुर उत्तर से आने वाली बसें वीरेंद्र स्वरूप पार्क में खड़ी करेंगे ।

• जनपद कन्नौज ,फर्रुखाबाद से आने वाली बसें घनश्याम दास चौराहे से अलंकर गेस्ट हाउस तक सड़क के दोनो तरफ़ पार्क करेंगे

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …