बहन से छेड़छाड करने वाले युवक की भाई ने की हत्या….

मुंगेली:- जिले के लोरमी थानांर्गत गोंडखाम्ही गांव में बहन से छेड़छाड़ करने पर उसके भाई ने एक युवक की हत्या कर दी। बहन से छेड़खानी की घटना से परेशान होकर भाई ने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को खाम्ही शराब भठ्ठी के पास पोखन यादव (36 ) की खून से लथपथ लाश मिली थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। वारदात के बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक पोखन शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। पिता मनराखन यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के राजू साहू और उसका भाई दिलू साहू ने पोखन को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस ने गुरुवार को आरोपित राजू साहू, बिलू साहू और दुर्गेश साहू उर्फ बुलाटी को पकड़ा। पूछताछ करने पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करना स्वीकार किया। अपराधियों ने इसकी वजह भी बताई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी शादीशुदा बहन के साथ पोखन आए दिन छेड़छाड़ करता था। जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद भी जब पोखन ने अपनी हरकत बंद नहीं की तो गुस्साए भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल छुरा भी बरामद किया है। तीनों को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …