अमेठी जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसमें एक किशोरी की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई है। ये घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार किशोरी को जिन्दा जलाने का आरोप लगा है। इसको लेकर थाना बाजार शुकुल पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले में 5 नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार किशोरी का गैर समुदाय के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वो उसके साथ जाना चाहती थी लेकिन युवक ने इसमें असमर्थता जाहिर की थी। जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर किशोरी की मौत हो गई। इस मामले में ग्राम प्रधान को शामिल करते हुए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website