अलीगढ़: डेंगू पीड़ितों का 400 पहुंचा आंकड़ा…

अलीगढ़:- जिले में बुखार के मरीज रोज बढ़ रहे हैं। 24 अक्तूबर को भी डेंगू के आठ नए केस सामने आये हैं। इसके अतिरिक्त मलेरिया और वायरल बुखार से पीड़ितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में जिले में डेंगू के करीब 400 से अधिक मरीज हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम के प्रयास डेंगू रोकने की दिशा में फेल साबित हुए हैं। जबकि नगर निगम का दावा है कि शहर के आलावा पूरे जिले में फॉगिंग करवाई जा रही है। इसके विपरीत हाथरस और खैर में डेंगू से पार्षदों की मौत के बाद अब फॉगिंग पर सवाल उठने लगे हैं।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …