चिकित्सा सेवा पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल…
लखनऊ:- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कानपुर में संक्रमित खून चढ़ाये जाने से 14 बच्चों में हुए एचआईवी और हेपेटाइटिस संक्रमण का उल्लेख किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है इस लापरवाही की तत्काल जाँच हो और इस तरह की घातक गलती की सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।
गौरतलब है कि कानपुर में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कथित तौर पर संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई है। ये बच्चे अब एड्स और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है।
The Blat Hindi News & Information Website