सुलतानपुर: बेटे ने पिता की गला दबाकर कर दी हत्या…
सुलतानपुर:- थाना दोस्तपुर के साहिलवा गांव में शराब का नशा रिश्तों के कत्ल का कारण बना। यहां शराब पीकर पहुंचे बेटे ने बाप से गालीगलौज करते हुए मारपीट की और अंत में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर आरोपित की तलाश में जुट गयी है।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र के साहिलवा गांव में बीती देर रात मोहम्मद हबीब (70) पुत्र आलम अली की उसके अपने ही बेटे मुख्तार शेख ने गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुख्तार मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। तीन दिन पूर्व ही वह घर आया था। बीती रात वह बाहर से शराब पीकर घर में आया और जमीन को लेकर पिता से उलझ गया। बाप-बेटे में बहस शुरू हुई। गालीगलौज के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। इतने पर ही मुख्तार को ठंडक नहीं हुई। उसने पिता का गला दबाया और जब वह मरणासन्न हो गए तो वह मौके से भाग निकला
The Blat Hindi News & Information Website