प्रियंका गांधीऔर राहुल देशवासियों को विजयादशमी की बधाई

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी के पर्व पर देशवासियों को आज बधाई दी। खड़गे ने कहा ”असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई एवं अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। इस महापर्व पर अहंकार और बुराइयों का अंत कर हमें सामाजिक सद्भाव, सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए।” राहुल गांधी ने कहा ”अच्छाई की बुराई पर जीत के महापर्व, विजयदशमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। असत्य और अहंकार का नाश हो, सत्य और मानवता का सभी के जीवन में वास हो। शुभ दशहरा।” प्रियंका ने कहा ”असत्य, अन्याय और अत्याचार की हार तय है। लड़ाई लंबी चल सकती है लेकिन युद्ध का अंत सत्य और न्याय के पक्ष में ही होगा। विजयादशमी ने हमें यही सर्वोत्तम रास्ता दिखाया है। आइये, भगवान राम की साधुता, भद्रता, विनम्रता और महान शौर्य को याद करें। उसे धारण करें। आप सबको विजयादशमी की बधाई। उत्सव के साथ-साथ यह संकल्प का भी दिन है।”

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …