देवघर में बड़ा हादसा,पांच लोगों की दर्दनाक मौत….

रांची। झारखंड में देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के सिकटिया अजय बाराज के निकट आज अहले सुबह वाहन पलटने से डूबने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकटिया कैनाल के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो के कैनाल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई ।

सूत्रों ने बताया कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी अपनी बेटी को विदा किया था और बेटी दामाद को गिरिडीह जिले के साखों गांव में जाना था लेकिन केनाल में डूबने से एक ही परिवार के बेटी, दामाद, नाती ,नथनी और ड्राइवर की मौत हो गई। चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार और अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने सभी शवों को पानी से बाहर निकाला है।

जानकारी के मुताबिक, आसनसोल से गिरिडीह के बांसडीह आने के दौरान देवघर के सिकटया बराज में पूल के नीचे बोलेरो गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे का शुद्ध साध कर परिवार ससुराल से वापस अपने घर गिरिडीह आ रहे था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

 

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …