वेलकम टू द जंगल: परेश रावल ने कहानी और किरदार को लेकर कही ये बात…
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। परेश रावल ने बताया ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए नैरेशन हो चुकी है। इसमें कलाकारों की बहुत बड़ी फौज है।
मैं अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी फिल्म करने जा रहा हूं जिसमें 25 से ज्यादा बड़े-बड़े कलाकार हैं। यह बहुत ही महंगी फिल्म भी है। इसकी शूटिंग सऊदी अरब में होने वाली है। दिसंबर में वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू होगी।
परेश रावल जल्द ही उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘आंख मिचोली’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी भी हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। परेश रावल ने बताया कि ‘आंख मिचोली’ की कहानी और किरदार दोनों ही यूनीक हैं। इसमें थ्रिलर सिचुएशन भी बनी रहती है कि आगे क्या होगा