
बिनौली । थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी व दो दोस्तों को स्वजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीनों की धुनाई की। बाद में एक कमरे में बंद कर प्रेमी व उसके दोस्तों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवाई। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का दूसरे क्षेत्र के एक युवक से फोन पर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़नी शुरू हो गई। मंगलवार की शाम प्रेमिका ने युवक को मिलने के लिए अपने गांव के बाहर बुलाया। प्रेमी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ उसके गांव में पहुंच गया। दोनों गांव के बाहर स्थित इंटर कालेज के पास बैठकर बातें करने लगे। कुछ देर बाद युवती के स्वजन व ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रेमी व उसके दोस्तों को पकड़कर पहले पीटा, उसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को एक मकान में बैठाकर मुर्गा बनाया। उठक-बैठक भी कराई। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को ले गई। युवक के दोस्तों को तो पुलिस ने नसीहत देकर छोड़ दिया, जबकि प्रेमी पुलिस हिरासत में है। युवती के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।
The Blat Hindi News & Information Website