बाइक सवार दो युवक नाले में गिरे, मौत

उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के इजराइल खेड़ा गांव के पास शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवक घर लौटते समय अनियंत्रित हो नाले में जा गिरे। नाले में गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी है।

थाना दही क्षेत्र के गोड़वा बिशनपुर के रहने वाले अजय गौतम (25) पुत्र कन्हैयालाल, अर्जुन (27) पुत्र राम शंकर शनिवार की देर शाम दोनों एक बाइक पर सवार होकर उन्नाव शहर किसी काम से आए थे रात करीब 11:30 बजे दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे अभी इज़राइल खेड़ा के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से गुजरे नाले में जा गिरी। नाले में गिरने से दोनों को गंभीर चोटे आई। राहगीर की सूचना पर दही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर दोनों युवकों को नाले से बाहर निकाला ओर वाहन की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जानकारी मृतक के पारिवारिक जनों को दी है। बताया जा रहा है दोनों युवक नशे में थे जिसके चलते या हादसा हुआ है।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …