सीएम योगी शोभायात्रा में शामिल हो करेंगे श्री राम,लखन का तिलक

लखनऊ,विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर आदत्यिनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में 51 कन्याओं के पांव पखारकर कन्या पूजन किया। इसके साथ ही उन्होने अपने हाथों से उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया।

नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार, बटुक देव की भी पूजा की गई। इसके तहत देवी स्वरूपा इन कन्याओं के बीच एक बालक भी मौजूद था जिनके पांव मुख्यमंत्री ने पखारे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही अपने हाथों से भोजन भी कराया। गोरखनाथ मंदिर में यह परंपरा बरसों से चली आ रही है जिसका नर्विहन आज भी जारी है।

कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री 24 अक्टूबर को भाजपा के दिन परंपरागत विजय दशमी के दिन निकाली जानें वाली शोभायात्रा में भी शामिल होंगे। शोभायात्रा में पहले वो दण्डाधिकारी के रूप में रहेगे। वहीं शोभायात्रा का समापन मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान मे होगा। वहां पर रामलीला के अंतिम दिन श्री राम,लखन और सीता जी की आरती उतारने के साथ ही तिलक करेंगे।

Check Also

कर्नाटक में आज राहुल गांधी दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को कर्नाटक में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी …