नेपाल में आज सुबह चार बार भूकंप के महसूस किए गए झटके…
काठमांडू:- नेपाल में आज सुबह चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मैग्नीच्यूट मापी गई है। इसका केंद्र धादिंग का खरी रहा।
राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अनुसार भूकंप का दूसरा झटका 8 बजकर 8 मिनट पर आया। इसका केंद्र धादिंग का सल्यानटार रहा। इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नीच्यूड रही। तीसरा झटका सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर महसूस हुआ। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीच्यूड रही। इसका केंद्र धादिंग जिला का डाडागांव रहा। इसके बाद 8 बजकर 59 मिनट पर चौथी पर धरती कांपी। इसका केंद्र धादिंग रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही।
भूकंप का असर राजधानी काठमांडू तक रहा। आज महाअष्टमी मनाई जा रही है। सभी शक्तिपीठों में भीड़ है। अधिकांश शक्तिपीठों में आज से बलि देने की परंपरा शुरू होती है। भूकंप के झटकों से लोग भयभीत हैं।धादिंग जिले के ज्वालामुखी गांव पालिका के अध्यक्ष यमवाथ दनै ने बताया कि भूकंप से गांव के दो वार्डों के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।