सीतापुर:- सपा नेता आजम खान को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। 1 साल 4 महीने 22 दिनों बाद आजम को फिर सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है। रामपुर कोर्ट से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी पाये जाने पर कोर्ट ने आजम और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा सहित बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा सुनाई थी। रामपुर जेल में बंद होने के बाद रविवार की भोर सुबह सुरक्षा कारणों से रामपुर जेल से आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान पत्नी तंजीम फातिमा बेटे अब्दुल्ला के साथ सीतापुर जेल में करीब 2 सालों से अधिक समय तक बंद रहे थे। सीतापुर जेल में आजम को तन्हाई बैरक में रखा जाएगा। रामपुर जेल से आजम को सुबह करीब 5:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच निकालकर सीतापुर जेल में सुबह करीब 9:20 बजे शिफ्ट किया गया है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website