मिशन शक्ति को अमली जामा पहनाने की राह पर जिले की महिला उच्चाधिकारी

 

सुल्तानपुर:- मिशन शक्ति के अंतर्गत परिवाहन महकमा अब छात्राओं को जागरूक करने की राह पर चल रहा है,आज नगर के गोपाल पब्लिक स्कूल की छात्राओं को एआरटीओ माला बाजपेई ने संबोधित किया,कैम्प लगाकर छात्राओं को ड्राविंग लाइसेंस की अनिवार्यता को बताते हुए महिला शक्ति की पहचान भी करवाई,एआरटीओ माला बाजपेई के साथ प्रशिक्षु सीओ चारु दृवेदी भी मौजूद रही। उन्होंने महिलाओं के किसी भी परेशानी में होने पर सरकार द्वारा दिए अधिकरों का प्रयोग करने व जारी फ्री कॉलिंग हेल्प हेल्पलाइन नम्बरो पर फोन कर सूचना देने की बात कही। वही छात्राओं को संबोधन के दौरान एआरटीओ माला बाजपेई ने कहा महिला समाज की रीढ़ है इन्ही से मजबूती है। अगर कही आपके साथ किसी प्रकार दुर्व्यवहार हो रहा है तो सामने आए उसका विरोध करे। अपने अधिकारों को पहचाने और अपने हक अधिकार को लेने की बात कहते हुए ड्राविंग करने वाली छात्राओं से कहा कि अगर आपकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण है और आप स्कूटी या चार पहिया वाहन चलाती है तो ड्राविंग लाइसेंस जरूर बनवाने की बात कहते हुए सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमो के भी पाठ को पढ़ाया,बताते चले कि बीते माह को परिवाहन महकमे ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जन-जन तक सड़क सुरक्षा नियमो को पहुचाने के लिए प्रयासरत रहा,परिवाहन महकमे से एआरटीओ माला बाजपेई खुद सड़क पर उतर गई थी। आमजनमानस को जागरूक करने के लिए अनेको प्रकार के कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक,रोड रैली, प्रतियोगिता आदि तरीको से जागरूक करने का काम किया,एआरटीओ माला बाजपेई ने सड़क सुरक्षा नियमो को पम्पलेट में छपवा कर लोगो को खुद ही वितरण कर रही थी और सड़क सुरक्षा संबंधी नियमो की शपथ भी दिलवा रही,अब मिशन शक्ति के तहत महिला व छात्राओं जागरूक करने का वीणा उठाया है,आज के इस आयोजित कार्यक्रम में आर आई लक्ष्मीकांत,पीटीओ अश्विनी उपाध्याय,गोपाल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित पुलिस महकमे कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

9 डिग्री के एंगल पर झुका है काशी का प्राचीन रत्‍नेश्‍वर महादेव मंदिर,

वाराणसी । भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिकी काशी निराली है, निराली हैं वहां की गलियां …

06:40