टैंकर में छेद होने से सड़क पर फेला डीजल, तेल भरने लगे लोग…

कानपुर, ब्यूरो। भौती स्थित एक टैंकर में अज्ञात वाहन के टकरा जानें से छेद हो गया। जिससे डीजल फैलने लगा। वहीं तेल निकलते देख लोग भरते देखे गए। जिससे सड़क पर जाम लगाने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डिपो के अधिकारियो को जानकारी करते हुऐ जाम खुलवाया।

बुधवार की दोपहर सचेडी थाना क्षेत्र के भौती स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में अचानक किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने से टैंकर में छेद हो गया जिससे सड़क पर तेल फैलने लगा तेल फैलता देख स्थानीय लोगों ने तेल को भरना शुरू कर दिया। जिससे सड़क पर जाम लगना शुरु हो गया। वहीं इस की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और डिपो के अधिकारियों को इस की सूचना की। और जाम को खुलवाया।

Check Also

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।

  सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल …