Kanpur dehat : भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवराहट थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व महिला थानाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल लूट के आरोपी को मुखबिर की खास सूचना पर लूट की गई मोटरसाइकिल व एक अदद टच मोबाइल समेत घटना के महज कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं के रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में महिला थानाध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में थाना देवराहट पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को एक व्यक्ति गयाराम द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के अहरौलीघाट निवासी गोविंद पुत्र झल्लू उर्फ सूरज दयाल के विरुद्ध लूट,जान से मारने की धमकी देना,एस सी एस टी जैसी संगीन धाराओं में थाना पर मामला पंजीकृत किया गया था।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।थानाध्यक्ष रीना सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website