सूचना अधिकारी ने विकास यात्रा प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

रायबरेली : जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने राजकीय इंटर कॉलेज में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगी उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह प्रदर्शनी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लगी रहेगी। जनपदवासी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किसी भी समय जाकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं। प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा,ऊर्जा, मिशन शक्ति आदि से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से परिचित कराना है जिससे कि वह लाभान्वित हो सके। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने भी प्रदर्शनी को देखा और सरकार की विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा की।

Check Also

जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …