रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मूर्ति विसर्जन को लेकर राजघाट में हुई तैयारी का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने वहां पर साफ सफाई और मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए की मूर्ति विसर्जन करते समय प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम हो। विसर्जन के समय नदियों में थर्माकोल,प्लास्टिक, केमिकल आदि न विसर्जित किया जाए। साथ ही मूर्ति विसर्जन वाले स्थान पर बैरिकेडिंग भी की जाए जिससे कि लोगों को किसी प्रकार के नुकसान ना हो। मूर्ति विसर्जन करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि लोग लाउडस्पीकर से अत्यधिक ध्वनि ना करें।
The Blat Hindi News & Information Website