खोडलधाम पारिवारिक नवरात्रि महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री पटेल

अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार रात अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में आयोजित खोडलधाम पारिवारिक नवरात्रि महोत्सव-2023 में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आदिशक्ति मां अंबा और माता खोडल के दर्शन किए।

कुछ समय तक उन्होंने महोत्सव में उपस्थित गरबा रसिकों को गरबा खेलते हुए देखा। भव्य आयोजन के लिए खोडलधाम ट्रस्ट के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। महोत्सव में सांसद हसमुखभाई पटेल, असारवा की विधायक दर्शनाबेन वाघेला, ठक्करबापा नगर की विधायक कंचनबेन रादड़िया, वस्त्राल के विधायक बाबूभाई जादव, पूर्व गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन और खोडलधाम के ट्रस्टी ध्रुव तोगड़िया सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …