स्वस्थ सारथी क्लब फैलाएगा सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में व्यापक जागरूकता एवं भागीदारी हेतु गठित स्वच्छ सारथी क्लब के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 11 स्वस्थ वीरों को पुष्टाहार वितरण किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की सफलता हेतु व्यापक जन जागरूकता एवं जन भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एक अति महत्वपूर्ण लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वस्थ वीरों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। स्वस्थ वीरों के माध्यम से स्वस्थ भारत मिशन नगरीय के लक्ष्य से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही प्लास्टिक बैन के विषय में भी आसपास के क्षेत्रों में जन जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण के विषय में लोगों तक संदेश पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 11 स्वच्छ वीरों को पुष्टाहार प्रदान करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि वह इसी प्रकार लगन एवं निष्ठा से कार्य के प्रति समर्पण दिखाकर समाज की निरंतर सेवा करते रहें।
प्रारंभ में स्वस्थ सारथी क्लब के संयोजक डॉ जी के द्विवेदी ने नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर गठित स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं निदेशक समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रोफेसर एस कुमार ने अभियान की सफलता के बारे में स्वस्थ वीरों को जागरूक किया। क्लब के सदस्य डॉ गौरव संकल्प ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं स्वच्छ वीरों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।