सरिसवा नदी: प्रदूषण को लेकर नेपाल प्रशासन हुआ सख्त

पूर्वी चंपारण:- नेपाल से निकलकर भारतीय शहर रक्सौल होकर बहनेवाली सरिसवा नदी के प्रदूषण को लेकर नेपाल प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह की अध्यक्षता में को वीरगंज जिला पुलिस प्रशासन व उधोगपतियों के साथ बैठक के बाद इसकी जानकारी देते मेयर ने बताया कि छठ पर्व के पूर्व सरिसवा नदी का प्रदूषण नहीं रुका तो नदी में बिना शोधन के रसायनिक अवयव व कचरा डालने वाले सभी इंडस्ट्री को सील कर समुचित कार्रवाई किया जायेगा।

मेयर ने बताया कि पूर्व में सभी इंडस्ट्री को नोटिस भेज कर यह कहा गया था,कि बिना शोधन के नदी में उद्योग का कोई कचरा या पानी नही गिराया जाय, लेकिन अब भी कुछ इंडस्ट्री वाले इससे बाज नही आ रहे है,लेकिन अब ऐसा नही होगा। इन उद्योग को सील के साथ नियमानुसार उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में सर्वाधिक प्रदूषित नदिंयो में चिन्हित किये गये सरिसवा नदी के प्रदूषण का कारक इन उद्योग को ही माना जा रहा है,जो खेद की बात है।

इसके पूर्व मेयर के नेतृत्व में एक टीम सरसिवा नदी प्रदूषण में मुख्य भूमिका निभाने वाले उन उद्योगों का भी निरीक्षण किया गया,और उन उद्योगों के प्रबंधकों को बुलाकर नदी में प्रदूषण रोकने के निर्देश दिये गये।साथ ही इन उद्योग की सतत निगरानी एवं मूल्यांकन रिपोर्ट महानगरपालिका को सौंपने की बात कही गयी।

उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के भीतर अगर सुधार नही होता है,तो बीरगंज महानगर पालिका नेपाल के पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 2077 के तहत कार्रवाई प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी।

उल्लेखनीय है,कि नेपाल के चुरिया पर्वतमाला क्षेत्र से निकलकर बीरगंज औद्योगिक काॅरीडोर होते भारतीय शहर रक्सौल पहुंचने वाली सरिसवा नदी भारत के सर्वाधिक प्रदूषित नदियों में शुमार हो चुकी है।जिस कारण पूरे क्षेत्र का पेयजल भी प्रभावित हुआ है।वही लोग संक्रामक और गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है।इतना ही नही यह नदी बूढी गंडक में मिलकर अन्य विस्तृत क्षेत्र के साथ गंगा नदी को भी प्रदूषित कर रही है। बैठक में अरानिको प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के सोचन प्रसाद यादव, ग्लोबल लेदर के सरोज चौरसिया, सिद्धि टेक्सटाइल्स और न्यू पशुपति इंडस्ट्रीज के अशोक मित्तल, मरियम लेदर के बालमुकुंद चौधरी, पाना पेपर्स वॉकर्स के सुभाष पटेल व बीरगंज जिला प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …