बरेली में डेंगू बेकाबू: एक बेड पर दो-दो मरीज…

बरेली:- जिले में बुखार और डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। बड़ों के साथ बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती 14 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं, वार्ड मरीजों से फुल हैं। एक-एक बेड पर दो मरीज हैं। जिला अस्पताल में बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सभी वार्डों के बेड फुल होने के बाद हार्ट वार्ड, आई वार्ड समेत अन्य वार्डों में एक बेड पर दो-दो संदिग्ध बुखार के मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने सोमवार को 300 बेड अस्पताल के सीएमएस को अस्पताल में 50 बेड का डेंगू वार्ड बनाने का आदेश दिया, लेकिन सवाल है कि यहां वार्ड बनने के बाद मरीजों की देखरेख और इलाज कौन करेगा। यहां मानव संसाधन की कमी है। हर मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल अग्रवाल के अनुसार डेंगू से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, इस बार डेंगू मरीजों के गुर्दा और लिवर को प्रभावित कर रहा है। जिससे हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …