प्रयागराज : 9 वी यू पी स्टेट स्पीड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए प्रयागराज और स्केटिंग एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय चयन ट्रायल जॉर्ज टाउन स्केटिंग रिंक पर किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के बालक एवं बालिकाओं का चयन किया गया।
इसमें चयनित खिलाड़ी क्वॉड स्केटिंग में अंडर 7 बालक वर्ग अथर्व तिवारी, अंडर 7 बालिका वर्ग वृद्धि चौरसिया, अंडर 9 बालक वर्ग अद्विक भारद्वाज, वारिस सिंह , श्रेयश मिश्रा, बालिका वर्ग अंडर 9 गायत्री ठाकुर, वर्णिका वर्मा, अंडर 11 बालक वर्ग सोहम सिंह, सत्यम कुमार ठाकुर, अंडर 11 बालिका वर्ग शाश्वी, अंडर 14 बालक वर्ग दिव्यांश भारतीया, ओजस्व श्रीवास्तव
अंडर 14 बालिका वर्ग आकांक्षा पटेल, सारा चंद्रा, अंडर 17 बालक वर्ग उद्भव आर्या, अरनव सिंह आर्या।
इनलाइन स्केटिंग में अंडर 11 बालक वर्ग अरजीब अली
बालिका वर्ग अंडर 11 वर्णिका सिंह और अंडर 17 बालक वर्ग शिवांश रंजन, श्रेयांश राव का चयन किया गया इस चैन ट्रायल में प्रयागराज जिले के 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया यह सभी चयनित खिलाड़ी 2 नवंबर से 5 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित बैंड ट्रैक रिंक पर नौवीं उत्तर प्रदेश स्टेट स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप मे प्रयागराज जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस चयन ट्रायल में प्रयागराज रोलर स्केटिंग एंड स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी वी ऑफिशल जितेंद्र प्रजापति, राधे मोहन, विशाल गुप्ता, जितेंद्र यादव, शुभम सिंह, आशीष निषाद, प्रिया आगा, सोनिका गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, हर्ष गुप्ता उपस्थित थे।