संविदा कर्मी की टक्कर लगने से हुईं मौत, शव रख लगाया जाम

कानपुर, संवाददाता। सोमवार सुबह अपनी साइकिल से जा काम करने जा रहे संविदा सफाई कर्मचारी की एक अज्ञात वाहन की टक्कर मर दी जिससे उसकी मौत हो गईं। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर घंटो जाम लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया।

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम संविदा सफाई कर्मी राम प्रकाश (48) सोमवार सुबह काम पर जा रहे थे। इसी दौरान इंडियन पेट्रोल पंप के पास कालपी रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आनन-फानन में परिजन हैलट अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया।

इधर, संविदा कर्मी की मौत के बाद साथी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव रखकर हंगामा शुरू किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Check Also

सम्मान और आर्थिक सुरक्षा हमारा ध्येय : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में किसानों को …

01:17