Accident : मोटरसाइकिल की टक्कर से मजदूर की हुई मौत, मचा कोहराम

Author  : Shiv Shankar Tiwari


उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित लखनऊ चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम पैदल मार्ग पार कर रहे मजदूर को अज्ञात बाइक सवार के टक्कर मारने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया।

बांगरमऊ नगर के नसीमगंज मोहल्ला के रहने वाले मुन्ना का बाइस वर्षीय बेटा लाल मोहम्मद काशीराम कालोनी में निवास करता था। आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह लखनऊ चौराहे के निकट एक होटल में मजदूरी करता था। इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम वह किसी कार्य से पैदल मार्ग पार कर रहा था। तभी लखनऊ चौराहे के निकट ही हरदोई उन्नाव मार्ग पर उधर से गुजरे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जख्मी लाल मोहम्मद को बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। जहां देर रात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

धर्मांतरण केस में HC का दो टूक: अमेरिकी नागरिक पर गंभीर आरोप, तत्काल रिहाई संभव नहीं

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक अमेरिकी नागरिक द्वारा दायर उस याचिका पर तुरंत विचार …