पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पर रिहा किए जाएंगे 71 कैदी

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार को दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान विशेष छूट देते हुए 71 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है। राजभवन के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 71 भारतीयों के साथ ही 16 विदेशी कैदियों को केंद्र सरकार की मंजूरी से रिहा करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामला कुछ समय से लंबित है क्योंकि राज्य सरकार से ”संतोषजनक प्रतिक्रिया” नहीं मिली है।

केंद्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कैदियों की रिहाई के लिए एक योजना शुरू की है। बताया गया है कि राज्यपाल ने पात्र कैदियों में से उपयुक्त कैदियों को चुनने में राज्य सरकार द्वारा अपनाए जाने वाले मानदंडों के बारे में कुछ सवाल जरूर उठाए हैं पर मानवीय आधार पर दोषियों की रिहाई का निर्देश दिया है

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …