इंदौर : मध्यप्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ी  

इंदौर :  राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। यह परीक्षा अब 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने 30 अक्टूबर से चार नवम्बर तक मुख्य परीक्षा के आयोजन का ऐलान किया था। इस बीच प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में तमाम सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। निर्वाचन कार्यों में शामिल अभ्यर्थियों ने पीएससी से मुख्य परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की मांग की थी। गत दिवस पीएससी के अभ्यर्थी आयोग के मुख्यालय पहुंचने वाले थे। अभ्यर्थी आकाश पाठक के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम के चलते शासकीय सेवक तो परीक्षा से बाहर हो रहे हैं। ऐसे में पीएससी की परीक्षा आगे बढ़ाना चाहिए ही थी। अभ्यर्थियों से यह मौका छूटता तो उनका बड़ा नुकसान होता।
अनिल पुरोहित

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …